जब मन होता है आते हो।
जब जी चाहे तब जाते हो।।
आते जाते बिना बताए,
हमको अक्सर चौंकाते हो।
या तो तुम मनमौजी हो जी,
या हमसे मन बहलाते हो।
हमने तुमको अलग न माना,
तुम जाने क्यों इतराते हो।
ऋतु आई हो भले मिलन की,
फिर भी सदा विरह गाते हो।
रखते मीत बे-रुख़ी जितनी,
हमको उतने ही भाते हो।
यही प्यार होता लेकिन,
तुम क्यों नहीं समझ पाते हो।
हर पल उलझन में है "अंचल",
क्यों न कहो तुम सुलझाते हो।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें