वो जो रूठें यूँ मनाना चाहिए (ग़ज़ल)

वो जो रूठें यूँ मनाना चाहिए
ज़िंदगी से रूठ जाना चाहिए

हिम्मत-ए-क़ातिल बढ़ाना चाहिए
ज़ेर-ए-ख़ंजर मुस्कुराना चाहिए

ज़िंदगी है नाम जोहद ओ जंग का
मौत क्या है भूल जाना चाहिए

है इन्हीं धोकों से दिल की ज़िंदगी
जो हसीं धोका हो खाना चाहिए

लज़्ज़तें हैं दुश्मन-ए-औज-ए-कमाल
कुल्फ़तों से जी लगाना चाहिए

उन से मिलने को तो क्या कहिए 'जिगर'
ख़ुद से मिलने को ज़माना चाहिए


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 198 बार देखा गया है
×

अगली रचना

जो अब भी न तकलीफ़ फ़रमाइएगा


पिछली रचना

इश्क़ में ला-जवाब हैं हम लोग
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें