याद फिर भूली हुई एक कहानी आई (ग़ज़ल)

याद फिर भूली हुई एक कहानी आई
दिल हुआ ख़ून तबीअत में रवानी आई

सुब्ह-ए-नौ नग़्मा-ब-लब है मगर ऐ डूबती रात
मेरे हिस्से में तिरी मर्सिया-ख़्वानी आई

ज़र्द-रू था किसी सदमे से उभरता सूरज
ये ख़बर डूबते तारों की ज़बानी आई

हर नई रुत में हम अफ़्सुर्दा ओ दिल-गीर रहे
या तो गुज़रे हुए मौसम की जवानी आई

पा गए ज़िंदगी-ए-नौ कई मिटते हुए रंग
ज़ेहन में जब कोई तस्वीर पुरानी आई

ख़ुश्क पत्तों को चमन से ये समझ कर चुन लो
हाथ शादाबी-ए-रफ़्ता की निशानी आई

याद का चाँद जो उभरा तो ये आँखें हुईं नम
ग़म की ठहरी हुई नद्दी में रवानी आई

दिल ब-ज़ाहिर है सुबुक-दोश-ए-तमन्ना 'मख़मूर'
फिर तबीअत में कहाँ की ये गिरानी आई


रचनाकार : मख़मूर सईदी
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 318 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सीने में कसक बन के उतरने के लिए है


पिछली रचना

ग़म से जब आगही नहीं होती
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें