यारों कोशिशें भी कमाल करती है (कविता)

यूँ ही नहीं मिल जाती मंज़िल,
सिर्फ़ एक पल भर सोचने से,
इंसान की कोशिशें भी कमाल करती हैं,
यूँ ही नहीं मिलती रब की मेहरबानी,
दर-ब-दर इबादत करनी पड़ती है,
गर तू प्रयत्नों की झडी़ लगाएगा,
हारते-हारते भी तू जीत जाएगा,
यारों ये कोशिशें ही कुछ कमाल करती हैं,
साधारण इंसान को भी महान बना देती है,
दोस्त तू जोश, जज़्बा अपना क़ायम रख,
हौसलो की बरसात में भिगो के रख,
ये तेरी कोशिशें एक दिन साकार होंगी,
देख लेना तुझे भी मंज़िल मिल जाएगी,
ये कोशिशें ही हमें आशा प्रदान करती हैं,
छोटी-छोटी कोशिशें ही नये आयाम देती हैं,
कोशिशें ही हमें नई-नई राह दिखाती हैं,
कोशिशें ही हमें समस्या के हल दिलाती हैं,
सिर्फ़ हिम्मत और हौसला मत खोने देना,
कोशिशें दर-ब-दर तू करते रहना,
याद रख, यूँ ही नहीं रचते इतिहास पन्नों में,
इंसान की मेहनत ही कुछ ऐसा रंग ले आती है,
कोशिशें ही कुछ ऐसा कमाल कर जाती हैं।
हारे हुए बन्दे को भी बाजी जीता जाती हैं।


लेखन तिथि : 27 मार्च, 2016
यह पृष्ठ 191 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अनेकता में एकता


पिछली रचना

गहराई ज़िंदगी की
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें