यहाँ से है कहानी रात वाली
कि वो इक रात थी बरसात वाली
कहा था जो वही कर के दिखाया
वो बर्क़-ए-बे-अमाँ थी बात वाली
बड़ी लम्बी प्लैनिंग कर रही है
हमारी ज़िंदगी लम्हात वाली
किसी की भी नहीं होती ये दुनिया
कि इस की ज़ात है बद-ज़ात वाली
हमारा हौसला है ज़िंदगी से
लड़े जाते हैं कुश्ती मात वाली
न अब घर में वो तहज़ीबी तवाज़ुन
न अब वो कोठरी जिन्नात वाली
जिसे देखो छुपा फिरता है 'ख़ालिद'
जमाअत आ गई मेवात वाली
अगली रचना
ख़ता गया जो निशाना कमाँ बदलता हैपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें