कौन कहता है कि, बेटी तो पराया धन है?
पूछो उससे कि तेरा, ये कैसा अपनापन है।।
पूछो उससे कि....
अपनी जनी को ही तू पराया कैसे कहता है?
क्या उसके तन लहू किसी और का ही बहता है?
ब्याहते ही उसे, क्यों मन में ये परिवर्तन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहा है कि....
जना तूने ही जिसे, पाला, व ख़ुद पढ़ाया है,
बचपन से साथ रही जैसे कि परछाया है।
यौवन आते ही कड़ुवाहट क्यों बस गई मन है?
पूछो उससे कि तेरा कैसा ये अपनापन है।।
कौन कहता है कि...
वो भी बेटी ही तो है, जिसने तुझ बेटे को जना,
जिसका पय पीके, आज तू पुनः है बाप बना।
फि क्यों बेटी लगे न तुझको कि अपना धन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि...
मरेगा गर, न कोई बेटा साथ आएगा,
रोएगा, रस्म भर जग की महज़ निभाएगा।
तो फिर क्यों फ़र्क़ बेटा-बेटी में तेरे मन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि...
बेटी तो ब्याह कर भी प्यार तुझे करती है,
वो तेरी आन के लिए ही जीती-मरती है।
फिर क्यों लगता न तेरे दिल की वो कोई धड़कन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
कौन कहता है कि बेटी तो पराया धन है?
पूछो उससे कि तेरा ये कैसा अपनापन है।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें