ये वक़्त जो खिसक रहा हैं चाँद की उड़ान में,
उत्सुकता की चादर फैली हैं कवि के मकान में।
दिख रही हैं बारिश की धारा बहते नीर लिए,
अब्र-ओ-कायनात रो पड़ा कवि के दरमियान में।
हो वस्ल गर निस्बत से पहले, ये बे-ईमानी हैं,
व्याकुलता की तरंगें उड़ रही कवि के ध्यान में।
संगत-ए-तन्हाई गुफ़्तगू-ए-दिल साझा करते हैं,
हो मयस्सर अब तिरी दीद कवि के ख़ानदान में।
आस्ताँ-ए-वफ़ा की जानिब मसर्रत से आऊँगा,
अब मिटेंगी ब'अद-ए-हिज्र कवि के ज़मान में।
जल रहा हैं मिरा क़तरा-क़तरा तिरे इंतिज़ार में,
अब तो आ जाओ आशुफ़्ता कवि के जहान में।

अगली रचना
शजर-ए-ग़ज़ल से लाया हूँ एक शे'र फ़रियाद करपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
