ज़िंदगी ख़ाक में भी थी तिरे दीवाने से
अब न उट्ठेगा बगूला कोई वीराने से
इस क़दर हो गई कसरत तिरे दीवानों की
क़ैस घबरा के चला शहर को वीराने से
जल-मरा आग मोहब्बत की इसे कहते हैं
जलना देखा न गया शम्अ का परवाने से
किस की बेगाना-वशी से ये तहय्युर आया
कि अब अपने भी नज़र आते हैं बेगाने से
शैख़ साहब भी हुए मोतक़िद-ए-पीर-ए-मुग़ाँ
आज ये ताज़ा ख़बर आई है मय-ख़ाने से
इतनी तौहीन न कर मेरी बला-नोशी की
साक़िया मुझ को न दे माप के पैमाने से
ऐ 'वफ़ा' अपने भी जब आँख चुरा लेते हैं
बे-रुख़ी का हो गिला क्या किसी बेगाने से
अगली रचना
बरसों से हूँ मैं ज़मज़मा-परदाज़-ए-मोहब्बतपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें