कभी प्यार, कभी जंग है ज़िंदगी,
कभी हसीन कभी बेरंग है ज़िंदगी।
बड़ी मुश्किल से मिलती है ये तो,
पल-पल रंग बदलती है ये तो।
कभी हँसाती कभी रुलाती ज़िंदगी,
सबको ये नाच-नचाती ज़िंदगी।
कभी खोना और कभी पाना है,
ना इससे हमें कभी घबराना है।
जो इससे नहीं घबराया है यारों,
उसी ने मंज़िल को पाया है यारों।
जो शख़्स इससे घबराएगा,
सुनो बेमौत वो मारा जाएगा।
डटकर इसका मुक़ाबला करो,
बेमौत ना 'पंवार' तुम तो मरो।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें