अभिनव मिश्र 'अदम्य'
अभिनव मिश्र
अदम्य
10 जुलाई, 1998
बारे में
अभिनव मिश्र जी का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले में स्थित हरिबल्लभपुर गाँव में 10 जुलाई 1998 में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था इनकी रुचि एक इंजीनियर बनने की थी किन्तु जब ये 18 वर्ष के थे तभी इनके पिता जी का निधन हो गया था जिससे इनकी शिक्षा भी वही स्थगित हो गई, इन्हें काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा और ये घर की स्थिति देखते हुए नौकरी के लिए घर छोड़कर हरिद्वार चले गए जहाँ इन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में काम करके अपने परिवार का सहारा बने और इनके भाइयों ने भी अपना ख़ूब दायित्व निभाया। घर की स्थिति कुछ सही न होने के कारण इंजीनियरिंग छोड़कर इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई "वीरेंद्र सिंह रामवती मेमोरियल डिग्री कॉलेज हरदोई" से उत्तीर्ण की अपनी पढ़ाई उत्तीर्ण करने के साथ में ही इनकी रुचि भी साहित्य जगत की तरफ़ बढ़ती गई। उसके बाद इनके बड़े भाई ने इनका विवाह वर्ष 2020 में कर दिया। इनका मूल व्यवसाय कृषिकार्य है किन्तु अभी ये नोयडा के एक प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं।