बारे में
मधुस्मिता सेनापति जी का जन्म ओडिशा के खोर्धा ज़िले में स्थित गोपीनाथपुर गाँव में 9 फरवरी 2000 को हुआ था। उनकी रुचि बचपन से ही साहित्य की तरफ़ रही है तदुपरांत पढ़ाई के सिलसिले में उन्हें अपना गाँव छोड़ना पड़ा। 2018 में उन्होंने रमादेवी महिला विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में हिंदी साहित्य विषय पर स्नातक की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद मधुस्मिता सेनापति जी 2020 में ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला ली और वे इस समय परास्नातक में हिंदी साहित्य विषय पर अध्ययनरत हैं।