देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

संस्थापक के बारे में : परिचय

तपन कुमार

तपन कुमार

तपन कुमार की प्रारम्भिक शिक्षा बिहार के सीतामढ़ी जिला के चंदौली गाँव से शुरुआत हुई उसके बाद इन्होंने West Bangal University Of Technology से Nautical Science में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद नौकरी करने के वजाए ख़ुद की व्यवसाय करने में रूचि रखी और एक युवा Entreprenour के रूप में व्यवसाय कर रहे है

तपन कुमार एक ऐसे साहित्यक प्रेमी है जो साहित्य में लिखने से ज़्यादा साहित्य कों पढ़ने में रूचि रखते है बचपन से ही प्रख्यात और प्रमुख कवियों की रचनाओं को पढ़ते हुए बड़े हुए और यही वजह रहा की इन्हें बचपन से ही रचनाकारों के प्रति काफी लगाव रहा और उनके लिए कुछ करने की ललक इनके मन में रही। और अब ये साहित्य रचना को लेकर काफ़ी बड़े स्तर पर रचनाकारों को उनकी प्रसिद्धि और पहचान के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। साहित्य रचना परिवार को अपने छोटे भाई "अमित राज श्रीवास्तव" के साथ मिलकर इसे साहित्यिक की सबसे बड़े पटल के रूप में ले जाने की कोशिश में दिन रात लगे हुए है।

तपन कुमार

अमित राज श्रीवास्तव

अमित राज श्रीवास्तव का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड के चंदौली गाँव में हुआ और इन्होंने अपनी सभी स्कूली शिक्षा बिहार से पूरी करने के बाद ख़ुद की एक IT Company "OND Tecshol" की शुरुआत की जिसके ये संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं।

इसके बाद इन्होंने साहित्य रचना जैसी बड़ी साहित्यक वेबसाइट बनाने की सोची और आज साहित्य रचना की इतनी बड़ी बेबसाइट हमसब के सामने है।

बचपन से ही इनकी रुचि साहित्य पढ़ना और गाने सुनने में बहुत ही ज़्यादा है।
इन्हें साहित्य पढ़ने के साथ साथ लिखने में भी काफ़ी रुचि है और ये भी थोड़ा बहुत लिखने की कोशिश करते रहें है। वे और उनके बड़े भाई तपन कुमार दोनों साथ में मिलकर साहित्य रचना को विस्तार करने की पूरी कोशिश कर रहें है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें