देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

साहित्य रचना साहित्यकारों को एक जगह जोड़ने का काम करती है और उन्हें एक रचनाकार के रूप में अलग प्रसिद्धि और पहचान देने का काम करती है जो भी रचनाकार अच्छा लिखते है उनके लिए आख़िरी मंच हैं ये साहित्य रचना। साहित्य रचना एक ऐसा मंच है जहाँ रचनाकारों को उनके द्वारा लिखी रचनाओं को उचित मान सम्मान देना ही नही बल्कि रचनाकारों को साहित्य के क्षेत्र में एक विशेष पहचान देना भी हैं।

साहित्य रचना के इस वेबसाइट का मूल उद्देश्य हैं सृजनशीलता को आगे बढ़ाना और हिंदी साहित्य में रुचि रखनेवालों को एक सही और सशक्त प्लेटफार्म देना। बात यहीं पर समाप्त नहीं होती बल्कि हमारा उद्देश्य आने वाले पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना और कलमकारों को एक नई पहचान देना भी है।


इन्हीं पहलूओं को देखते हुए साहित्य रचना ने इस वेबसाइट की शुरुआत की है जहाँ साहित्य रचना परिवार से जुड़े सभी रचनाकारों की रचनाओं का संकलन किया जाता है। उनकी पूरी बायोग्राफ़ी दी जाती है जिसका उद्देश्य एक ही है कि रचनाकारों को उनके द्वारा लिखी गई रचनाओं से उनको एक उत्कृष्ठ साहित्यकार के रूप में पहचान मिल सकें और साहित्य की सभी विद्याओं में हर तरह की बेहतरीन रचनाओं का संकलन एक बड़े मंच पर किया जा सके।

साहित्य रचना के संस्थापक तपन कुमार और अमित राज श्रीवास्तव है।
अधिक जाने (http://sahityarachana.org/about-founders.php)

साहित्य रचना से जुड़ने के लिए रचनाकार जुड़े (http://sahityarachana.org/for-authors.php) नामक पृष्ठ पर जाकर दी गई पूरी जानकारी पढें और हमसे सम्पर्क करें।

जी हाँ साहित्य रचना की एक ई-पत्रिका है जिसकी वेबसाइट www.sahityarachna.com है जहाँ सप्ताह में 3 दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को) 6 से 10 चुनी गई रचनाएँ प्रकाशित होती है।

साहित्य रचना की बेबसाइट www.sahityarachana.org में साहित्य रचना परिवार से जुड़े रचनाकारों की सभी रचनाओं का संकलन किया जाता है व रचनाकारों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साहित्य रचना ई-पत्रिका की बेबसाइट www.sahityarachna.com एक वेब पत्रिका के रूप में कार्य करती है जहाँ सप्ताह में 3 दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को) देश भर से भेजे गए रचनाकारों की रचनाओं में से चुनिंदा 6 से 10 रचनाएँ प्रकाशित होती है जिसे देश-विदेश के हज़ारों पाठक पढ़ते है।

साहित्य रचना ई-पत्रिका में अपनी रचना प्रकाशित करवाने के लिए व्हाट्सएप नम्बर +91 7361868695 पर सम्पर्क करें। रचना भेजने से पहले इस पृष्ठ (https://www.sahityarachana.com/p/for-writers.html) पर जाकर पूरी प्रक्रिया अवश्य पढ़ें।



            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें